नाला अस्पताल से किया गया आसनसोल रेफर
जामताड़ा: फतेहपुर: कल शाम छः बजे के आसपास विन्दापाथर थाना क्षेत्र के मुर्गा डंगाल मोड़ पर एक 14 वर्षीय युवक प्रशांत मुर्मू मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सिंदूर कुनिया गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को नाला स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने घायल की गंभीरता को देखते हुए उसे आसनसोल अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। मोटरसाइकिल की गति तेज रहने के कारण घुमावदार मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और पिछे बैठा युवक गिर गया। चालक मोटरसाइकिल लेकर चालक वहां से दूर गया और घालल को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
इस घटना के संबंध में विन्दापाथर थाना पुलिस से पूछने पर प्रभारी ने बताया कि युवक गंभीर रूप से घायल था।उसे नाला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे आसनसोल रेफर कर दिया गया है। अभी तक वह इलाजरत है।














