Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में 1 घायल, जामताड़ा से धनबाद रेफर

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: गत 2जून की शाम लगभग सात बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल और बलेनो कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक अंकिंचन मित्रा-45 गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना विंदापाथर थाना क्षेत्र के दिघरीया पालाजोरी बस्ती के बीच घुमावदार सड़क पर हुई। घटनास्थल से बलेनो कार भागने में सफल रही।मगर आगे धुतला गांव के पास पुलिस ने उसे पकड़ ली।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल चालक अकिंचन मित्रा जामताड़ा से अपने घर बागदाहा आ रहे थे। वहीं बेलेनो कार दुमका की ओर से जामताड़ा की ओर तेजी से आ रही थी। दोनों वाहनों का मिलन दिघरीया गांव के घुमावदार सड़क पर हो गई। वहां सड़क भी बहुत खराब है। सड़क खराबी के कारण यह दुर्घटना घटी है। गड्ढों से बचने के लिए मोटरसाइकिल चालक और कार चालक आपस में ही भीड़ गये। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी।