Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मुख्यमंत्री जी आज आप जामताड़ा में हैं ? जरा जामताड़ा से मिहिजाम १५ किलोमीटर इस जर्जर सड़क की सुध जरूर लीजियेगा

नेता ,मंत्री बड़े अधिकारी की गाड़ियां भी इसी सड़क से होकर गुजरती है लेकिन रोड की जर्जर हालत देखकर कोई तरस नहीं खाता है

BHARATTV.NEWS: JAMTARA, ओम शर्मा की खास रिपोर्ट : सूबे के मुख्यमंत्री आज जामताड़ा जिले में आ रहे हैं जिसकी पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री जी से आवेदन है की जामतारा से मिहिजाम तक राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या ४१९ की जर्जर स्थिती का जायजा एकबार जरूर लीजियेगा ताकि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत हो सके .

जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली एनएच- 419 की हालत बेहद नाजुक बन गयी है। जगह जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद अब तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है जिससे लोगों में गुस्सा है। सड़कों पर पानी बहता रहता है और जल जमाव भी होता है। बारिस अधिक होने पर सड़क तालाब सी बन जाती है। तालाब रूपी इन गड्ढों की वजह से लोग चोटिल होते है। चुकी यह रोड एनएच ४१९ है इसलिए बहरी बड़े बड़े वाहन इस रोड पर दिन-रात चलती रहती है। नेता ,मंत्री बड़े अधिकारी की गाड़ियां भी इसी सड़क से होकर गुजरती है लेकिन रोड की जर्जर हालत देखकर कोई तरस नहीं खाता है।