BHARATTV.NEWS, CHITRA: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। कोयलांचल के ठाढ़ी पंचायत में मंगलवार को निवर्तमान मुखिया दिलीप भोक्ता ने बैठक कर मुखिया पद के लिए अपनी धर्म पत्नी रेखा देवी को उम्मीदवार बनाने के लिए जनादेश लिया।
यद्यपि सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में फिलवक्त संशय है। लेकिन राज्य सरकार ने जो चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उससे सियासी तापमान बढ़ने लगा है और जगह जगह बैठके होने लगी है। इसी संदर्भ में ठाढ़ी पंचायत के निवर्तमान मुखिया दिलीप भोक्ता ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में पंचायत के गरीब गुरबा लोगों को पीएम आवास, पेंशन, जल नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल, चापाकल से जलापूर्ति, सिंचाई के लिए 35-35 कुआं, डोभा आदि व्यवस्था किया। 66 लोगों को बकरी शेड, 11 को पशु शेड उपलब्ध कराया। 60 चापाकलों की स्वीकृति दिलाई। दर्जनों नाला का निर्माण कराया। यहां के मध्य विद्यालय, बरमसोली मध्य विद्यालय, दलित टोला चिकनियां में मधुसूदन दास के घर से सुखदेव दास के घर तक पीसीसी सड़क, अजय सिंह के घर से मुकेश सिंह के घर तक पीसीसी सड़क समेत कई स्थानों में जरूरत के अनुसार पेवर ब्लॉक सड़क पीसीसी सड़क का निर्माण कराया। पंचायत में एक भी गरीब पक्का आवास से वंचित नहीं रहे इसके लिए 1126 सीएम आवास की स्वीकृति के लिए पहल किया। 210 लोगों को पेंशन की योजना का लाभ दिलाया। दूधिचुआ व रंगनिया गांव में अलग आंगनबाड़ी केंद्र का प्रस्ताव भेजा। पंचायत के लोगों के विकास के लिए सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा। परंतु जितना मैंने विकास करने की ठान रखा था वह अभी भी अधूरा रह गया। अब महिला मुखिया पद के लिए पंचायत को आरक्षित कर दिया गया है। ऐसे में आपकी अदालत में दरख्वास्त करता हूं कि अपनी धर्मपत्नी रेखा देवी को मुखिया पद से नामांकन के लिए अनुमति दी जाए। ताकि विकास के अधूरे सपनों को पूरा किया जा सके। इस पर सबों ने सहमति व्यक्त की। 5 मई को नामांकन करने की तिथि तय की गई।






