BHARATTV.NEWS: मिहिजाम थाना के निकट रविवार को जामतारा विधायक इरफान अंसारी ने एक अत्याधुनिक कम्पलीट डायग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन किया।मेडक्योर डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां के लोग इस व्यवस्था की मांग कर रहे थे। यहां सुविधा नही रहने से लोगो को आसनसोल, दुर्गापुर और दूर दराज के शहर में जाना पड़ता था। यहां सारी सुविधाएं होने से लोगो को काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर रेजाउल रहमान, परवेज़ रहमान, दानिस रहमान, स्यामलाल हेम्ब्रम, प्रो कैलाश साव, मिंटू मंडल, शांति देवी, अमिता टुडू, नन्हे तिवारी, अरुण दास, सुबोध ओझा समेत काफी सन्ख्या में लोग उपस्थित थे।
ये है सुविधाएं: यहाँ रक्त जांच, यूरीन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, डिजिटल लैब, 12 चैनल ईसीजी टेस्ट, अल्ट्रासोनोग्राफी, फिजियोथेरेपी आदि की सुविधा होगी। मिहिजाम: पंकज














