BHARATTV.NEWS: OM SHARMA/JAMTARA: झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक में जामताड़ा प्रखंड का विधिवत रूप से प्रखंड कार्यकारी समिति समिति का चयन किया गया एवं प्रजापति संघ का संगठन विस्तार हेतु विचार विमर्श किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रजापति महिलाएं पुरुष भाग लिया . संगठन संगठन को लेकर माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कुमार के उत्थान हेतु कहा कि हमारा समाज समाजिक- आर्थिक हो या फिर राजनीतिक सभी क्षेत्रों में आगे आना है और अपना हक के लिए लड़ाई लड़नी है .आने वाला 14 तारीख को राजभवन घेराव का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें समस्त प्रजापति को भाग लेना है . राज्यपाल भवन के समक्ष धरना का कार्यक्रम है . माटी कला बोर्ड का गठन हेतु विज्ञप्ति राज्यपाल को देना है। दे साथ में प्रदेश के सभी जिले के उपायुक्त को माटी कला बोर्ड गठन हेतु ज्ञापन देना है . कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के संरक्षक प्रह्लाद पंडित महासंघ के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित सचिव रमेश पंडित मंच संचालन कर रहे भागीरथ पंडित ने बताया कि जब तक संगठित नहीं होंगे तब तक अपना हक नहीं ले सकेंगे संगठित होना बहुत जरूरी है . अपने हक की लड़ाई के लिए कार्यक्रम में जामताड़ा प्रखंड कमेटी का भी चयन किया गया. जिसमें हराधन पंडित को अध्यक्ष राजकुमार पंडित को सचिव उमेश पंडित को कोषाध्यक्ष सुबोध पंडित को उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित को मीडिया प्रभारी कैलाश पंडित को MIHIJAM प्रभारी बनाया गया . साथी साथी पूर्णिमा देवी पूर्णिमा पंडित जय देव पंडित रूबेन पंडित सोनाराम पंडित पवन पंडित कई सदस्य बनाए गए. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू पंडित, निमाई पंडित, रामविलास पंडित, अन्ना हरी पंडित, सरवन पंडित ,काजल पंडित आदि ने संगठन विस्तार को लेकर अपनी अपनी वक्तव्य दिए . कार्यक्रम में विनय पंडित, तापस पंडित, गुरु पद पंडित, रमेश पंडित आदि सैकड़ों की संख्या में प्रजापति भाई बंधु माता के माने उपस्थित थे .
माटी कला बोर्ड गठन हेतु राज्यपाल को विज्ञप्ति देगा महासंघ















