
BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। थाना क्षेत्र के सिउलीबाड़ी पंचायत के महुलबना गांव के मुहाने पर एक जोरिया डोभा से मंगलवार सुबह पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान लखींद्र टुडू के रूप में की गई है। मंगलवार तड़के मृतक के पिता अन्नू टुडू ने अपने बेटे के मृत होने की सूचना पुलिस को दी।
मृतक नगर परिषद के अधीन कचरा संग्रह करने वाले ट्रैक्टर का सहचालक था। मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है। मृतक के परिजन के अनुसार लखींद्र टुडू अविवाहित था। पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया। 13 जनवरी से युवक घर से बिना कुछ बताए गायब था। इस मामले में उसके लापता होने को रिपोर्ट मिहिजाम थाने में दर्ज कराई गई थी। 5 दिन बाद युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार युवक का काफी दिनों से मानसिक संतुलन भी ठीक नही था। उसे शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।














