BHARATTV.NEWS: चालू वित्त वर्ष में सरसों तेल की कीमत में भारी उछाल आने से आम लोग परेशान नजर आए। कीमत में भारी इजाफा होने से सरसों तेल का उपभोग लोगों ने आधा कर दिया। इस विकट परिस्थिति से बचने के लिए सारठ के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर सरसों की खेती की जा रही है। गेहूं के खेत सरसों के पौधों से भरे पड़े हैं। सरसों के पीले फूल से जमीन अच्छादित नजर आती है.














