Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा आसनसोल मंडल के सीतारामपुर–बरबनी-तपसी सेक्शन का निरीक्षण

OM SHARMA, आसनसोल, 10 फरवरी, 2022: श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल ने आज (10.02.2022) आसनसोल मंडल के सीतारामपुर– बाराबनी– तपसी सेक्शन के महत्वपूर्ण स्टेशनों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने सीतारामपुर स्टेशन प्लेटफार्म, बाराबनी और तपसी स्टेशनों पर पैनल रूम, एसएम कार्यालय  में ट्रेन संचालन से जुड़े संरक्षा संबंधी विभिन्न रजिस्टरों, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया तथा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने श्याम सेल पावर लिमिटेड (एसएसपीएल) साइडिंग का भी दौरा किया और एसएसपीएल के अधिकारियों के साथ लोडिंग प्रॉस्पेक्ट और भविष्य की विस्तार योजनाओं और रेलवे शेयर से जुड़े मामलों पर एक बैठक की।

इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-सीतारामपुर-बाराबनी-तापसी सेक्शन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य और ट्रैक की स्थिति की जांच के लिए विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

       इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री कौशलेन्द्र कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री एस.चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री एस.बिश्वजीत/वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, श्री ए.के.पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर, श्री सी.एम. मिश्र / वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री ए.के.दास, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अजय कुमार / वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर / सामान्य, श्री खुर्शीद अहमद / वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी और अन्य अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।