CHITTARANJAN: सिमजूरी स्थित काली मंदिर मे भारत स्काउट और गाइड सीएलडब्ल्यू जिला संघ के सुंदर पहाड़ी स्काउट ग्रुप के सदस्यों ने पलास्टिक सफाई अभियान चलाया और मंदिर के प्रांगण के आस पास के प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर साफ किया । और वहा लोगो को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे मे बताया और लोगो को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया । इस अभ्यान मे नारायण कुमार नायक, विशाल सिंह , रवि कुमार , मोहित मस्कर , गौतम प्रसाद , पिनाकी मंडल , सायंदीप रॉय ,जीत कुमार , ज्योतिप्रियों , अमृतेश सिंह और अन्य सदस्यों ने भी योगदान् दिया.















