Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भारत के लोगों को विरोध प्रदर्शन का तरीका जामताड़ा से सीखना चाहिए

BHARATTV.NEWS: देश के लोगों को जामताड़ा से सीखना चाहिए कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक कानून के दायरे में रहकर कैसे किया जाता है। एकओर जहां विरोध के नाम पर आज सूबे की राजधानी रांची में जिस प्रकार से पत्थरबाजी, आगजनी आदि की घटना से देश दहल उठा वहीं जामताड़ा में विरोध करनेवालों की सबसे बड़ी खूबसूरती यह थी कि हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद तथा हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये।

शुक्रवार को जामताड़ा जिले में लोगों ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पुतला दहन कर गिरफ़्तारी की मांग के साथ फांसी देने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भारतीय कानून के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की रखी।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिला अध्यक्ष हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बेहद आपत्तिजनक धार्मिक टिपणियां की है इससे समाज के लोग बेहद आहत है। नूपुर को अविलंब गिरफ्तार किया जाए अन्यथा आंदोलन तेज होगा। रांची के मेन रोड क्षेत्र में हंगामा और पथराव के बाद फायरिंग की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने चिंता व्यक्त करते हुए सभी से संयम बरतने की अपील की है। रांची के मेन रोड में हुई घटना को देखते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने सभी तरह के इंटरनेट सेवा पर अस्थायी रोक लगा दी है. शुक्रवार की शाम सात बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक यह रोक लगायी गयी है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल नहीं बिगड़े, इसको देखते हुए सभी तरह के इंटरनेट सेवा पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया गया है। रांची के सुजाता चौक से फिरयालाल चौक और उसके आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 का प्रयोग किया गया है। वहीं, इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के जमा होना वर्जित रहेगा। डीसी छवि रंजन ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

रांची: जिला प्रशासन द्वारा घायल लोगों को रिम्स रांची में बेहतर ईलाज के लिए एडमिट करा दिया गया है। डीसी रांची ने रिम्स के डायरेक्टर से बात कर घायलों का कुशल क्षेम भी पूछा है और सबसे बेहतर ट्रीटमेंट के लिए कहा है। डायरेक्टर ने बताया है कि रिम्स के योग्य चिकित्सकों की देखरेख में उनका ईलाज किया जा रहा है। जिला प्रशासन घायलों और परिजनों के प्रति संवेदनशील है और उनको बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ब्यूरो रिपोर्ट RANCHI