BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : पूर्व कृषि मंत्री विधायक रणधीर सिंह ने कहा है कि एनडीए गठबंधन से श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति पद के लिए घोषणा होने पर आज सैकड़ों आदिवासी भाई बहनों ने सहरजोरी आकर बधाई दी। इस दौरान मैंने भी आदिवासी भाइयों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आदिवासी दलित को मान सम्मान देती है सारठ विधानसभा में आदिवासियों को मान सम्मान और उनका हक मैंने दिलाया जबकि दूसरे पार्टियों ने सिर्फ आदिवासियों को वोट बैंक की तरह देखा। मैं आदिवासियों के सुखद जीवन हेतु कई विकास के महत्वपूर्ण कार्य किया जिनमें से सड़क बिजली पानी ओर आर्थिक मोर्चे पर सबल बनाने के लिए मत्स्य पालन का व्यवस्था करवाया। सैंकड़ों आदिवासी भाईयों के गाँव मे सिद्दु-कान्हू सेड ओर मुर्ति निर्माण ,जाहिरथान,मांझी थान,बूढ़ा बुड़ी स्थान का घेराबंदी करवाया,,सभा भवन ,सामुदायिक भवन,तालाब,पुल,पुलिया,आवासनिर्माण करवाया। अपने भाजपा सरकार में ही नेकी गुड़ेत को मानदेय दिलवाया ओर उनका सम्मान बढ़ाया। सुकर पालन,मुर्गी पालन,बकरी पालन,गौ पालन जैसे रोजगार से आदिवासी भाइयों को जोड़ा गया जिससे हजारों आदिवासियों को रोजगार मिला। कुल मिलाकर हमने बिना भेदभाव करते हुए पूरे सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास का गंगा बहाया। आदीवासी हो,दलित हो, पिछड़ा अगड़ा हो ,अल्पसंख्यक हो सबों का समान रूप से हमने सेवा किया। मेरा विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा !
भाजपा एकमात्र पार्टी जो पूरे देश में दे रही आदिवासियों को मान व सम्मान: रणधीर सिंह















