Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बुधौल में बुद्धा लाइब्रेरी स्टडी सेंटर का शुभारम्भ

BHARATTV.NEWS,आमस: रविवार 15 अक्टूबर को आमस प्रखंड के बुधौल में बुद्धा लाइब्रेरी स्टडी सेंटर का शुभारम्भ किया गया। सेंटर का उद्घाटन बड़की चिलमी पंचायत के मुखिया महेन्द्र पासवान ने फीता काटकर किया गया। इस सम्बन्ध में सेंटर निदेशक त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि उद्घाटन के पश्चात पूर्व मंत्री श्विनोद प्रसाद यादव का भी आगमन हुआ और वही सेंटर की व्यवस्था देखकर संतुष्टि जाहिर की। त्रिवेणी प्रसाद ने आगे कहा कि अब स्टडी करने के लिए क्षेत्र के युवाओं को यहाँ से दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहाँ पर वतानुकूलित वातावरण के साथ साथ फ्री इंटरनेट की व्यवस्था दी गई है। मौके पर सेंटर निदेशक नीता कुमारी, शिवकुमार प्रसाद, प्रोफेसर अरविंद प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,कमल रजक,कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।