Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2024: गया जिले में 11 केंद्रों पर 6290 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद

ओम प्रकाश शर्मा, गया : BHARATTV.NEWS: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा गया जिले में 7 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक विभिन्न तिथियों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के सफल आयोजन और स्वच्छ संचालन हेतु जिला पदाधिकारी, गया डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग में बताया गया कि गया जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 6290 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की महत्ता और गरिमा को ध्यान में रखते हुए, इसे कदाचारमुक्त और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुल 61 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा, आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों और एंबुलेंस को तैयार रखा गया है। परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिससे परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।

ब्रीफिंग में जिला प्रशासन ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 28 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 8 गश्ती दंडाधिकारी और 3 जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे, जो परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिम्मेदार होंगे। परीक्षा का आयोजन एक पाली में अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक होगा, और इसमें सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की हिदायत दी गई है।

इसके साथ ही, आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल और प्रभावती अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। परीक्षा के दौरान किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस भी स्टैंडबाय पर रहेंगी।

जिला नियंत्रण कक्ष को परीक्षा के दौरान सभी प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रखा जाएगा। इसका दूरभाष नंबर 0631-2222634 और पीआईआर का दूरभाष नंबर 2220207 है, जिससे परीक्षार्थी और उनके परिजन आवश्यकतानुसार संपर्क कर सकेंगे। गया जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

4o