फतेहपुर जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत के पालाजोरी बस्ती गांव में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया और उनकी स्थिति देख लाभुकों को शीघ्र बनाने का निर्देश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने बताया कि वर्ष 2021–22 में लगभग 160 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। सभी लाभुकों के आवास को देखते हुए उसे जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने को कहा। दो आवासों की छत ढलाई का कार्य हो गया. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी के के साथ पंचायत सचिव आनन्द हांसदा, मुखिया प्रतिनिधि अविता हांसदा, स्वयं सेवक राजू टुडू, स्वयं सेवक रवि पंडित चल रहे थे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रत्येक आवास प्राप्त लाभुकों के आवास निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति की जायजा लिया तथा साथ चल रहे उपरोक्त कर्मीयों को लाभुकों से मिलकर और सहयोग कर आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने ने गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा उसके निर्माण कार्य में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया।














