फतेहपुर जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी गांव में स्थित काली मंदिर में गत रात्रि को बैसाखी धुलाट हेतु मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रात्रि जागरण और भजन कीर्तन किया गया।
यह कार्यक्रम गांव वालों की ओर से साल में एक बार आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम सोलह आना गांव के मंदिर कमेटी द्वारा संचालित किया जाता है। ज्ञात रहे पालाजोरी बस्ती में स्थित काली मंदिर स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क पर स्थित है। इस मंदिर में कुछ न कुछ धार्मिक अनुष्ठान और भजन कीर्तन होते रहता है। मंदिर की चर्चा दूर दूर तक होता है।














