Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बंगाल के विस्फोटकों से संताल के जिलों में हो रही थी अवैध माइनिंग

दुमका, देवघर समेत संताल के अन्य जिलों में पहुंचाई जाती थी जिलेटिन व डेटोनेटर की खेप

BHARATTV.NEWS(जामताड़ा):  एक जून को सूमो विक्टा गाड़ी से सात क्विंटल जिलेटिन और सात कार्टन डेटोनर की बरामदगी के मामले में मिहिजाम पुलिस सोमवार को नावेद अख्तर नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल संताल परगना के दुमका व देवघर समेत अन्य जिलों माइनिंग के लिए काफी समय से किया जा रहा था। विस्फोटकों की यह खेप अवैध माइनिंग में इस्तेमाल किया जा रहा था। इस सप्लायर गैंग में नावेद के अलावा पश्चिम बंगाल के रानीगंज और दुर्गापुर के पांच और लोग शामिल हैं। यह गैंग बंगाल के बीरभूम और झारखंड के दुमका व देवघर समेत अन्य जिलों में विस्फोटक की सप्लाई करता है। विस्फोटकों का यह खेप अवैध उत्खनन के लिए दुमका ले जाया जा रहा था। दुमका सीमा पर लगातार पुलिस की चौकसी देख आरोपित यह खेप जामताड़ा के रास्ते दुमका पहुंचाने की जुगाड़ में थे। इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है।
एक जून को बरामद हुई थी भारी मात्रा में विस्फोटक की खेप :-एक जून को विस्फोटक लदे वाहन के आने की गुप्त सूचना के बाद पुलिस को इसे पकड़ने में भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। बंगाल से हांसीपहाड़ी के रास्ते विस्फोटक लदे टाटा सूमो विक्टा को दबाेचने के लिए खड़ी पु़लिस की टीम को देखते ही ड्राइवर गाड़ी लेकर जामताड़ा की ओर भागने लगा। गाड़ी का पीछा करती पुलिस की टीम बेवा गांव के पास पहुंची। इस दौरान पुलिस ने इसका 12 किमी तक विस्फोटक लदी गाड़ी का पीछा किया। लेकिन इस दौरान पुलिस की टीम को देखते ही ड्राइवर वहीं गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। 13 जून को पुलिस की छापेमारी के दौरान एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा। REPORT: रघुवंश सहाय