BHARATTV.NEWS: संवाददाता नारायणपुर: नारायणपुर/नारायणपुर प्रखंड के रा कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर से फुलकुमारी ने मेट्रिक बोर्ड परीक्षा में 467 अंक प्राप्त कर के स्कूल टॉपर किया इनके परिजनो में खुशी देखी जा रही है। फूलकुमारी ने रा कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नारायनपुर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करके विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। बताते चले की फूलकुमारी के पिता शुबोध मंडल पैसे से साइकिल मिस्त्री है। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी बचपन से पढ़ने में काफी मेहनती है।आगे यह भी कहा की उसे शिक्षा ग्रहण करने में किसी चीज का कमी महसूस होने नहीं दिया और आज वह झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में रा कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर से अव्वल किया। इस परिणाम से परिवार वालों में काफी खुशी है। लोगों ने मेरी बेटी को घर में आकर बधाई दे रहे हैं इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। वही माता प्रमिला देवी ने बताया बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने में हर संभव प्रयासरत रहूंगी। मौके पर मौजूद पिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी दर्जनों की संख्या में छात्राओं ने फूलकुमारी को शुभकामनाएं दी।
फुल कुमारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर से मैट्रिक में स्कूल टॉपर कर क्षेत्र का नाम रोशन किया






