कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता मेंप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना घटक-03 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कौशल समिति की बैठक आहूत की गयी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना घटक-03 के संचालन में जिला कौशल समिति के द्वारा अभ्यर्थियों के मोबलाइजेशन, काउंसलिंग, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध पर विस्तृत चर्चा की गयी। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना घटक-03 लागू करने के लिए जिला स्तरीय कौशल योजना तैयार करें। मोबलाइजेशन के संबंध में समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस व अन्य विभाग को जिला कौशल समिति, जिला कौशल पदाधिकारी को सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्थानीय युवकों को स्थानीय मांग के अनुरुप प्रशिक्षण देने हेतु जेएसएलपीएस, आरसेटी, उद्योग विभाग व जिला अग्रणी प्रबंधक को जॉब रॉल (Job Roll) की पहचान करने में कौशल समिति को सहयोग करने का निर्देश दिये। इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन जिला नियोजनालय कार्यालय में करा सकते हैं। साथ ही जिला नियोजनालय को काउंसलिंग के रुप में उपयोग करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला कौशल पदाधिकारी पंकज गिरी, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, जिला कौशल समन्वयक अभिजीत रॉय व अन्य मौजूद थे।














