Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री के 22 अगस्त बोधगया दौरे को लेकर ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान जारी, आम वाहनों पर कई मार्गों में प्रतिबंध

ओम प्रकाश शर्मा, BHARATTV.NEWS: गया, 19 अगस्त : प्रधानमंत्री भारत सरकार के 22 अगस्त को प्रस्तावित बोधगया दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था जारी की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने बसों, निजी वाहनों और वीवीआईपी काफिलों की आवाजाही को लेकर अलग-अलग मार्ग तय किए हैं। पटना, जहानाबाद, अरवल, दाउदनगर की ओर से आने वाली बड़ी बसें दो मुहान फ्लायओवर पार कर टोल प्लाजा तक आएंगी और वहीं से निर्धारित पार्किंग स्थल की ओर भेजी जाएंगी। यदि पार्किंग स्थल भर जाते हैं तो बसों को आगे डोभी की ओर भेजा जाएगा। वहीं नालंदा और नवादा से आने वाली बसों को वजीरगंज होते हुए बुनियादगंज पुल और कंडी–नवादा मार्ग से चाकंद मोड़ लाकर पटना–गया–डोभी रोड पर ले जाया जाएगा। इन बसों की पार्किंग IIM परिसर अथवा टोल प्लाजा पर यात्रियों को उतारने के बाद डोभी की ओर सुनिश्चित की जाएगी।

गया–बोधगया मार्ग से आने वाली बसों को भी दो मुहान पार कर सर्विस लेन से मेन लेन में लाकर टोल प्लाजा भेजा जाएगा और फिर डोभी की ओर पार्किंग में रोका जाएगा। शेरघाटी, इमामगंज और औरंगाबाद से आने वाली बसों को डोभी होकर बोधगया आने की अनुमति होगी, लेकिन आम जनता के निजी वाहनों के लिए यह मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन बसों की पार्किंग IHM के पीछे बने पार्किंग स्थल और IIM पार्किंग नंबर 3 में होगी, जबकि जगह नहीं मिलने पर बसें टोल प्लाजा के पास यात्रियों को उतारकर पटना की दिशा में भेज दी जाएंगी।

आम जनता के निजी वाहनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। पटना–जहानाबाद दिशा से आने वाले वाहनों को गुलरिया चौक मोड़ से चेरकी–शेरघाटी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। खास तौर पर पटना–डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलरिया चौक से डोभी तक आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

वहीं, प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी के वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी अलग योजना बनाई गई है। पटना से आने वाले वीवीआईपी वाहन दो मुहान फ्लायओवर से पहले बाईं ओर मोड़े जाएंगे और मगध विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गेट से प्रवेश करेंगे। इनके स्कॉट व पुलिस वाहन नोड–1 के पास कन्वेंशन सेंटर एवं नोड–1 पार्किंग में रोके जाएंगे। इसी तरह गया दिशा से आने वाले वीवीआईपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों को सीधे दो मुहान पर लाया जाएगा और वहां से आवश्यकता अनुसार कन्वेंशन सेंटर या नोड–1 पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस, दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है, ताकि आम जनता को परेशानी न हो और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।