चिरेका द्वारा उत्पादित 300वां रेलइंजन देश सेवा को समर्पित

OM SHARMA: चित्तरंजन,04फरवरी 2021; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) ने रेलइंजन निर्माण कार्य की तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए अबतक 300वें रेलइंजन का उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 मेँ उत्पादित 300वें रेलइंजन, डब्लूएजी-9/एचसी (33089) को आज 04 फरवरी 2021 को, चिरेका से रवाना कर देश सेवा के लिए समर्पित किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कोविड-19 के प्रतिबंधों (राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय लॉकडाउन) के बावजूद चिरेका द्वारा उचित प्रबंधन और योजनाबद्ध उपाय के माध्यम से रेल इंजन उत्पादन की वृद्धि रफ्तार को स्थिरता के साथ बनाए रखा ।

ज्ञात हो कि चिरेका द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान मात्र 215 कार्य दिवसों में अबतक 300वें रेलइंजन का उत्पादन कार्य सफलता पूर्वक कर लिया गया। प्रथम 150 रेलइंजन 129 दिनों में एवं इसके पश्चात 150वां रेलइंजन सिर्फ 86 दिनों में तैयार किए गए। उल्लेखनीय है कि आखिरी 50वां रेलइंजन सिर्फ 27 कार्य दिवसों में जबकि 100 रेलइंजन 62 कार्य दिवसों में तैयार हुए। वर्तमान वित्तीय वर्ष (2020-21) के आरंभिक 100 रेलइंजन, 8 सितंबर 2020 तक 102 कार्यदिवसों में, 200 रेलइंजन 23 नवंबर 2020 तक 159 कार्यदिवसों में चिरेका के कार्यकुशल टीम के दावरा पहले ही निर्मित किया जा चुका है। जो चितरंजन रेलइंजन कारखाना के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने पुरे चिरेका परिवार को बधाई दी है।

ज्ञातव्य हो कि उत्पादन की रफ़्तार को बनाए रखने के पीछे महाप्रबंधक महोदय की कार्य योजना, प्रेरणा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का बहुमूल्य योगदान है। यह आशा है कि चिरेका इस मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में फिर से एक नए लक्ष्य को पार कर एक नये मुकाम को हासिल करने में सक्षम होगा।













