BHARATTV.NEWS: रानीश्वर : गोबिंदपुर पंचायत के मोहुलपुर गांव के 74 बर्ष के बृद्ध मौर बागति बृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति कराने के लिये विगत पांच साल से पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटकर थक हार गया है। बीते दिन पंचायत के लाटूलतला में आयोजित आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्बार शिविर पंहुचकर पेंशन आवेदन दिया था ,पर शिविर में उसका आवेदन यह बोलकर ग्रहण नहीं किया है आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र एवं बैंक के बचत खाता में नाम मे भिन्नता हैं ।अत्यंत निर्धन मौर को उसके प्रमाण पत्र में सुधार कैसे होगा ? उसकी जानकारी नहीं है। कथित गांव के सरकार के पूर्व वार्ड सदस्य सुदय बागति एवं मुखिया बिस्टु मुर्मू ने भी मौर के आधार कार्ड में सुधार कराने की कोई पहल नहीं की है। शुभेंदु भट्टाचार्य की रिपोर्ट













