
आसनसोल, दिसंबर 10, 2020 :पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 10.12.2020 को रेलवे बिरादरी को तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य से और रेलवे कर्मियों तथा उनके परिवार के प्रेरित करते हुए समूचे देश भर में लोगों तक संदेश पहुंचाने हेतु ‘तंदुरुस्त भारत अभियान’ (फिट इंडिया कैंपेन) के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन किया। युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार में समूचे देश भर में तंदुरुस्ती के संवर्धन हेतु तंदुरुस्त भारत आंदोलन (फिट इंडिया मूवमेंट) के तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों और अभियानों की एक श्रृंखला चलाने की योजना बनाई है।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में आज (10.12.2020) फिट इंडिया थिमेटिक अभियान “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” के अंतर्गत मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसे श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/ आसनसोल से रवाना किया गया, जो मार्ग में रेलवे कालोनियों को कवर करते हुए आसनसोल स्टेशन पर जाकर संपन्न हुई। तंदुरुस्त भारत आंदोलन (फिट इंडिया मूवमेंट) की अवधारणा मूलतः लोगों को फिट रखने और उनमें “तन और मन की तंदुरुस्ती” को बनाए रखने हेतु जागरूकता फैलाना है। इस पहल को सफल बनाने के लिए तंदुरुस्त भारत आंदोलन (फिट इंडिया मूवमेंट) के अंतर्गत समूचे पूर्व रेलवे के रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कुछ सामान्य उपायों को अपनाते हुए स्वयं को फिट रखने एवं इस अभियान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री एम.के. मीना – अपर मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल के साथ श्री कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री मनीष – वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, श्री सी.एम. मिश्र – वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री अजय कुमार – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य), श्री खुर्शीद अहमद – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस, सुश्री अंजन – मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यगण (फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन इत्यादि के खिलाड़ियों सहित), भारत स्काउट्स एवं गाइड्स/आसनसोल जिला के सदस्यों और काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रव्यापी गतिविधि के अंश के तौर पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने भी आसनसोल में आज एक शारीरिक प्रशिक्षण (फिजिकल ट्रेनिंग) और योग शिविर का आयोजन किया।
Asansol: Asansol Division of Eastern Railway organized a Prabhat Feri under ‘Fit india Campaign’ on 10.12.2020 to keep fit the Railway fraternity and to reach masses by mobilizing employees of Railways and their families across the country. The Ministry of Youth Affairs & Sports, Govt. of India has planned a series of activities and campaigns under the aegis of Fit India Movement to promote fitness across the country.
In ER Asansol Division today (10.12.2020), a Prabhat Feri, organized by Divisional Sports Association under Fit india Thematic Campaign “Fitness Ka Dose- Aadha Ghanta Roz”, was flagged off by Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager/Asansol at DRM’s office, Asansol which concluded at Asansol Station covering Railway Colonies en-route. The concept of Fit India Movement is to keep oneself fit and to spread the awareness of maintaining fitness of body & mind among the masses. To make the initiative successful, all Eastern Railway employees & their family members have been encouraged to participate in the “Fit India Movement” to make themselves fit by taking some simple steps.
Shri M.K.Meena, ADRM/Asansol along with Shri Kaushlendra Kumar/Sr.DEN/C, Shri Manish/Sr.DFM, Shri C.M.Mishra/Sr.DSC, Shri Ajay Kumar/Sr.DEE/G, Shri Khurshid Ahmed/Sr.DEE/TRS, Ms Anjan/DCM other Officers, RPF Personnel, Members of Divisional Sports Association (including Players of Football, Cricket, Athletics, Weight lifting etc.), members of Bharat Scouts & Guides, Asansol District and a large numbers of staff participated in this event.















