Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल के कर्मचारीगण “स्टार ऑफ द मंथ” पुरस्कार से सम्मानित हुए

OM SHARMA: आसनसोल, 08 जनवरी, 2021 :पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कर्मचारियों को उनके द्वारा फील्ड  स्तर पर किए गए अच्छे कार्यों को मान्यता और पहचान देने हेतु आज (अर्थात 08.01.2021) जुलाई, अगस्त और सितंबर, 2020 की अवधि के लिए “स्टार ऑफ द मंथ” का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम में कुल मिलाकर 65 पुरस्कार, जिनमें से 52 व्यक्तिगत पुरस्कार और 13 सामूहिक पुरस्कार है, हेतु ड्यूटी निर्वहन में कर्मचारियों/ अधिकारियों को उनके गुणवत्तापूर्ण कार्य-प्रदर्शन व उत्कृष्ट कार्यनिष्ठा के लिए जुलाई,  अगस्त और सितंबर, 2020 की अवधि के लिए “स्टार ऑफ द मंथ” का पुरस्कार हेतु विनिर्णित किया गया। उल्‍लेखनीय है कि सुश्री अंजन/मंडल वाणिज्य प्रबंधक/आसनसोल सहित उनकी टीम भी उक्‍त सामूहिक पुरस्‍कार में शामिल हैं।

श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित नवीन सभाकक्ष में सामुदायिक  दूरी  बनाए रखने के नियमों का पालन करते हुए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूरे माह के दौरान निष्पादित अच्छे कार्यों की सराहना एवं मान्यता स्वरूप एक प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार से चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया। सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को धन्यवाद और शुभकामना देते हुए श्री सरकार ने आशा व्यक्त की कि इस मासिक पुरस्कार से न केवल पुरस्कृत कर्मचारी प्रोत्साहित होंगे, बल्कि उनके सहकर्मी भी बेहतर कार्यालयी कार्यों के निष्पादन हेतु प्रेरित होंगे। इससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण भाईचारे के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता का वातावरण तैयार होगा, जिससे कार्यालयीन कार्यों के निष्पादन में अपेक्षाकृत अधिक कार्यनिष्ठा और तेजी आने का मार्ग प्रशस्त होगा, उन्होंने उल्लेख किया।

साथ ही इस अवसर पर श्री सरकार, मंडल रेल प्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस – 2020 समारोह की भव्य सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन हेतु और 10 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया।

श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल सहित इस अवसर पर सभी शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे

ER ASANSOL DIVISION EMPLOYEES HONOURED WITH “STAR OF THE MONTH” AWARD

Asansol, 08 January 2021: To recognize and acknowledge the good work done by the staff of Eastern Railway’s Asansol Division at the field level, “Star of the Month” Award for July , August  & September, 2020 was given today (i.e 08.01.2021). All together 65 awards, among them 52 individual award and 13 Group award including Ms. Anjan/DCM/Asansol with her team have been adjudged as the “Star of the Month” for July, August & September, 2020  for their meritorious performence and exceptional devotion in discharging duty.
 Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager/ Asansol, handed over a certificate of merit and cash award, as a token of appreciation of their good work throughout the month, at a function held at New conference Room, DRM’s office, observing social distancing norms scrupulously. Congratulating   and good wishes to all the recipients of this award, Shri Sarkar expressed that this monthly award would encourage as well as motivate fellow railwaymen to put their best in executing official work. This will, in turn, invite a healthy competition in camaraderie among officers and staff which will pave the way for more sincere and speedy disposal of office work, he mentioned.
Moreover, Shri Sarkar/DRM handed over 10(ten) Group awards for outstanding performance of different departments to make the Independence Day/2020 celebration a grand success. 
Shri M.K.Meena, Addl. Divisional Railway Manager/Asansol alongwith all Branch Officers were present in this occasion.