Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पुलिस पब्लिक के बीच मजबूत संबंध को ले हुई बैठक

कानून के विपरीत आचरण करने पर सख्ती बरतने में भी पुलिस परहेज नहीं करेगी

BHARATTV.NEWS; CHITRA: पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध व समन्वय स्थापित करने के मकसद से देवघर जिले के चित्रा कोयलांचल अंतर्गत जमुआ पंचायत मुख्यालय में शनिवार को बैठक की गई। इसमें थाना प्रभारी चंदन पांडे ने कहा कि उनका विभाग पब्लिक की सेवा के लिए है। पुलिस को अपना दोस्त समझ कर जरूरी बातें अवश्य साझा करें।
जानकारी हो कि जिले के पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर पंचायत सचिवालय भवन में बैठक हुई। इस बैठक के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई क्षेत्र के लोगों में पुलिस के साथ प्रगाढ़ मैत्री संबंध बने। कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याएं पब्लिक, पुलिस के समक्ष निर्भीक होकर साझा करे। उन समस्याओं को पुलिस अति शीघ्र दूर सके। इससे एक तरफ जहां अपराध नियंत्रण में रहेगा वहीं पुलिस को विभिन्न कांडों के उद्भेदन में सहूलियत होगी। सामाजिक सद्भाव व अमन चैन के साथ लोग जी सकें । इसमें थाना प्रभारी चंदन कुमार पांडे ने कहा कि हमें आप सबों से यही अपेक्षा है कि दोस्ताना संबंध बनाए रखें। उत्पात करने की मानसिकता रखने वाले लोग खुद को सुधार लें। सामाजिक मुख्यधारा में शामिल होकर एक सभ्य नागरिक जैसा जिएं। ऐसी परिस्थिति में पुलिस को वे दोस्त के रूप में देख सकते हैं। कानून के विपरीत आचरण करने पर सख्ती बरतने में भी पुलिस परहेज नहीं करेगी। इसमें नवनिर्वाचित पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मौके पर मुखिया पति राजू दास, बबलू महतो, कृष्णा महतो, लालू भंडारी, बाबूराम मरांडी, मानस पाल, निवारण महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.