Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने जामताड़ा में निकाला गया कैंडल मार्च

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के बड़बाद गांव में एक बलात्कार और हत्या की घटना हुई थी।यह घटना गत दिनांक 28 मार्च को घटित हुआ था। लेकिन वहां की पुलिस अभी तक मुजरिम तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकी है। पीड़ित परिवार बार बार न्याय की मांग कर रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ नहीं पाई है। उसी संदर्भ में कल देर शाम को जामताड़ा जिला में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु एक कैंडल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।


कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य मिहिजाम अनिता टुडू की नेतृत्व में की गई। कैंडल मार्च जामताड़ा के इंद्रा गांधी चौक से निकल कर जामताड़ा शहर के प्रमुख सड़कों पर चलते हुए सिद्धू-कान्हू मुर्मू मूर्ति के सामने कैंडल रख कर सभा हुई।
कैंडल मार्च में काफी संख्या युवक युवती शामिल थे। जामताड़ा महिला छात्रावास के छात्राएं, तथा आदिवासी कल्याण छात्रावास चाकड़ी के छात्र गण शामिल थे।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि ममता सोरेन की बलात्कार और जघन्य हत्या करने वाले को अभिलंब गिरफ्तार किया जाय और उसे फांसी की सजा दी जाए।सभा में वक्ताओं ने यह भी कहा कि अगर पुलिस प्रशासन मुजरिम की पहचान करने में और ढूंढ निकालने में अक्षम है तो हम आदिवासी लोग जानते हैं कि कैसे बिल में छुपे चूहे को निकाला जाता है,उसका मंत्र हम सब जानते हैं। लेकिन हमलोग चाहते हैं कि वहां की पुलिस और प्रशासन शीघ्र अतिशीघ्र यह काम करे। सरकार से भी मांग है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मददगार करे।
दुख की बात है कि अभी झारखण्ड में आदिवासी मुख्य मंत्री रहते हुए भी पीड़ित परिवार को न्याय पाने में विलंब हो रहा है।
इस अवसर पर आंनद टुडू, अनिता टुडू, मुकेश टुडू, सरोज हेमरम, विकास मरांडी, श्याम लाल मरांडी, नरेन्द्र मुर्मू,कमल टुडू, दिनेश मुर्मू, आलोक सोरेन, रिजवान शेख,रहिम अंसारी,सहित जामताड़ा महिला छात्रावास और चाकड़ी छात्रावास के छात्र छात्राएं कैंडल मार्च में शामिल थे।