ओम प्रकाश शर्मा , गया : 17 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 की शुरुआत होने जा रही है, और इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों ने ज़ोर पकड़ लिया है। जिला प्रशासन तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इस बार पिंडदान के लिए आने वाले देश-विदेश के यात्रियों को विशेष उपहार स्वरूप शुद्ध गंगाजल दिया जाएगा, जिससे वे इसे अपने घर ले जाकर पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में उपयोग कर सकें।
गंगाजल वितरण: तीर्थ यात्रियों के लिए अनूठी सौगात
पिंडदान करने के बाद जब तीर्थ यात्री अपनी यात्रा समाप्त कर वापस लौटेंगे, तो उन्हें शुद्ध गंगाजल का पैकेट उपहार के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस अनूठी पहल का उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को न सिर्फ पवित्र गंगाजल के रूप में एक धार्मिक संस्मरण देना है, बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा को और भी स्मरणीय बनाना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोंच एवं भगीरथ प्रयास का नतीजा है कि गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत गया में गंगा का शुद्ध जल लोगों को पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है । साथ ही साथ पहली बार इस पितृपक्ष महासंगम में गंगा का शुद्ध जल श्रद्धालुओं को पाउच में पैकेजिंग करवाकर उपहार स्वरूप उपलब्ध कराया जा रहा है।














