Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अपराधियों की धरपकड़ और विभिन्न अपराध के हो रहे लगातार खुलासे

पिछले दो महीनों में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों पर तावड़तोड़ हुई कार्रवाई

मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने चेकिंग में 5 लाख का प्रतिबंधित गुटखा लदा पिकप वैन जप्त किया

ओम प्रकाश शर्मा , जामताड़ा : पिछले दो महीनो में जामताड़ा जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों के धरपकड़ और अपराध के नए खुलासे से अपराधियों का मनोबल अब पस्त हुआ है। सबसे अधिक सफलता साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के मामले में मिली है । आइये देखते हैं जिलेभर की सभी थानों पुलिस को अपराध की रोकथाम में सिलसिलेवार क्या सफलता हाथ लगी।

चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर मिहिजाम थाना कांड सं-44/20अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया|

28/7/20को मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कानगोई चेकपोस्ट के पास चेकिंग में 5 लाख का प्रतिबंधित गुटखा लदा एक पिकप वैन जप्त किया । चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर मिहिजाम थाना कांड सं-44/20 अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया|

एक ट्रक से 5 लाख रुपए लूटकांड का खुलासा

22 जून को पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार के निर्देशानुसार मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कु0 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एक ट्रक से 5 लाख रुपए लूटकांड का खुलासा करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं लूटे गये 2 लाख 40 हजार रुपये बरामद किया गया ।

दिनांक-07/06/20 को मिहिजाम थाना के पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशियारा में की गई छापामारी में 01(एक) साईबर अपराधी को साईबर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीमो के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

करमाटांड़ थाना पुलिस के द्वारा काशीटांड़ में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को दबोचा

दिनांक-27/07/20 को करमाटांड़ थाना पुलिस के द्वारा काशीटांड़ में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम प्रयुक्त 05 मोबाइल,12 सिम,1 कार,1 बाइक एवं ATM कार्ड जब्त किया गया। जामताड़ा सा०अप० थाना कांड सं-31/20 अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया |

लूट की घटनाओ में संलिप्त 4 अपराधियों को जेल भेजा गया

24/07/20 को पुoअधीo अंशुमन कुमार के निर्देशानुसार SDPO जामताड़ा के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अलग-अलग जगहो में छापामारी कर लूट की घटनाओ में संलिप्त 04 अपराधियों को अपराध में प्रयुक्त 01 पिस्टल,03 बाइक एवं लूट के सामानो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अवैध निकासी करते ATM के साथ पुलिस रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

करमाटांड़ पुलिस द्वारा करमाटांड़ SBI, ATM से करौं गुड़गांव निवासी नवल रावनी को अवैध निकासी करते ATM के साथ पुलिस रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया |जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड सं०-29/20 अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

2 साइबर अपराधी को साइबर अपराध में प्रयुक्त 3 मोबईल,23 सीम कार्ड,1चार पहिया वाहन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया

कुण्डहित थाना पुलिस के द्वारा बरमसिया चौक के पास से 2 साइबर अपराधी को साइबर अपराध में प्रयुक्त 3मोबईल,23 सीम कार्ड,1चार पहिया वाहन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया एवं जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड सं-28/20 अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

साइबर अपराध थाना के पुलिस द्वारा पांडेयडिह में 4 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

7/7/20 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर अपराध थाना के पुलिस द्वारा जामताड़ा थाना अन्तर्गत ग्राम पांडेयडिह में की गई छापामारी में 4 साइबर अपराधियों को साइबर अपराध में प्रयुक्त 7 मो0,14 सीम,1 बाइक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

5 साईबर अपराधियों को साईबर अपराध में प्रयुक्त 7 मो0 सेट एवं 16 सीम, 3 बाइक, 1 चार पहिया वाहन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

दिनांक-28/06/20 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साईबर अपराध थाना के पुलिस द्वारा नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-मोहनपुर में की गई छापामारी में 05 साईबर अपराधियों को साईबर अपराध में प्रयुक्त 7 मो0 सेट एवं 16 सीम, 3 बाइक, 1 चार पहिया वाहन के साथ- 1/2 रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

चोरी की गई टाटा मैजिक का 24 घंटों के अंदर खुलासा,6 आरोपियों को गिरफ्तार

दिनांक-20/06/20 को नारायणपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नारायणपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई टाटा मैजिक का 24 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

जाभीठ्ठा में 8 साईबर अपराधियों को 12 मो0 सेट एवं 26 सीमों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया

20/06/20 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साईबर अपराध थाना के पुलिस द्वारा नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-राजाभीठ्ठा में की गई छापामारी में 08 साईबर अपराधियों को साईबर अपराध में प्रयुक्त 12 मो0 सेट एवं 26 सीमों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साईबर कांड सं0-21/20 अंकित किया गया ।

करमाटॉड थानान्तर्गत ग्राम- चरकी पहाडी में 03 साईबर अपराधियों मोबाइल सेटों व सिमों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

जामताड़ा साईबर अपराध थाना के पुलिस द्वारा करमाटॉड थानान्तर्गत ग्राम- चरकी पहाडी में की गई छापामारी में 03 साईबर अपराधियों गोपाल मंडल, शंभु मंडल, संतोष मंडल को साईबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल सेटों व सिमों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया . इस संबंध में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं0 15/20 अंकित कर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नारायणपुर के झिलुआ में तीन साईबर अपराधियों को मोबाइल सेटों व सिमों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया

14 may जामताड़ा साईबर अपराध थाना के पुलिस द्वारा नारायणपुर थानाअन्तर्गत ग्राम-झिलुआ में की गई छापामारी में 03 (तीन) साईबर अपराधियों जितेन्द्र मंडल, मुकेश मंडल एवं जलेश्वर मंडल को साईबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल सेटों व सिमों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया