Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से शराब बरामद

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन : ट्रेन नंबर 18622 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के जनरल कोच से आरपीएफ एएसआई / नरेंद्र कुमार और एसआई / पी मंडल, सीआईबी / एएसएन की टीम ने कोच को संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान बाथरूम के पास प्लास्टिक का थैला रखा था जिसमे 05 बोतल ऑफिसर चॉइस लावारिस एवं 48 पीस ओसी का टेट्रा पैक फ्रूटी, जिसे एएसआई / नरेंद्र कुमार ने जब्त कर लिया इसके बाद जब्त सभी सामान को आबकारी विभाग जामताड़ा को सुपुर्द कर दिया गया।