Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पंचायतों में नए कार्य एजेंसी में को खड़ा करना, एक म्यान में दो तलवार जैसा है:जॉन पीटर

खिजरी विधायक राजेश कच्छप के आवास में जाकर ज्ञापन सौंपा

RANCHI: आज 23 जनवरी शनिवार को रांची जिला के सभी रोजगार सेवकों ने ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 16-025/यो0 अनु0 मू0/2018/ग्रा0वि0 (N)96 ranchi दिनांक 18.01.2021 के आलोक में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के आवास में जाकर ज्ञापन सौंपा, तथा स्थिती से अवगत कराया। पंचायतों में नए कार्य एजेंसी में को खड़ा करना, एक म्यान में दो तलवार जैसा हैं। मुखिया ओर ग्राम प्रधान को बिलुप्त हो जाएगा। मनरेगा कर्मचारी संघ इसका विरोध करता है। इसी क्रम में आज विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने आश्वासन दिया कि रोजगार सेवकों ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वर्षों से सेवा दी है, आपके भविष्य से कोई खिलवाड नहीं कर सकता हैं। हर कदम में मै आप सभी के साथ हूं। जिला अध्यक्ष संजय प्रामाणिक के अगवाई में , जिला के जॉन पीटर बागे, मृतुन्जय महतो, अनिमा तिग्गा,मो0 युसुफ, पुरण सिह मुंडा, दया शंकर, मनोज महतो, आनंद शाव, दिनेश ओरांव और अन्य कर्मी उपस्थित थे .कल दिनांक 24/01/20210 को राज्य के सभी जिला अध्यक्ष सचिव की अहम बैठक रखी गई हैं।।