BHARATTV.NEWS,JAMTARA: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों के रूप में नियुक्त कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य आदि कारणों की वजह से निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त जामताड़ा के समक्ष दिए गए अभ्यावेदन के आलोक में आज दिनांक 29.04.2022 को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल बोर्ड के समक्ष कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में कर्मियों के द्वारा निर्वाचन कार्य से विमुक्त होने के लिए स्वास्थ्य जांच करवाया गया। स्वास्थ्य जांच से संबंधित कर्मियों के प्रतिवेदन को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त को उपलब्ध कराया जाएगा।
उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्राप्त अभ्यावेदनों पर असाध्य/ गंभीर रोग होने से संबंधित दस्तावेज आदि का जांच किया गया। इस मौके पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त जिला एवं सभी प्रखंडों के सभी कर्मी तथा प्रथम चरण प्रशिक्षण से वंचित कर्मी (पुरुष एवं महिला) का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 30.04.2022 को होगा संपन्न; शेड्यूल जारी

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिला एवं प्रखंड के सभी कोषांगों के कर्मी एवं प्रथम चरण प्रशिक्षण से वंचित मतदान कर्मियों को जिला अंतर्गत एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में तथा सभी प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण देने हेतु प्रखंडवार मास्टर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार सिंह, राकेशकांत रौशन, हरिप्रसाद राम, सुनील कुमार बास्की, प्रखंड सभागार नाला में सुब्रत कुमार चौधरी, रविकांत शर्मा, मुकेश कुमार रामचंद्र सिंह, कुंडहित प्रखंड सभागार में राजेश कुमार सिन्हा, स्वपन कुमार ठाकुर, संजीव ठाकुर एवं जयंत कुमार, प्रखंड सभागार नारायणपुर में इस्लाम मियां, महेंद्र प्र चौधरी, राजेश कुमार सिन्हा एवं मनीष मंडल, करमाटांड़ प्रखंड सभागार में रंजीत कुमार, श्यामनंदन किशोर, जितेंद्र भगत एवं विजय कुमार तथा फतेहपुर प्रखंड सभागार में मन्तोष तिवारी, धर्मवीर भारती, अवनीश कुमार एवं राजीव कुमार के द्वारा संबंधित प्रखंडों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।














