
BHARATTV.NEWS: MIHIJAM: गुरूवार देर शाम वॉइस फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा , प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया . नम आंखों से मां सरस्वती की विदाई की गई. संस्था के छात्र छात्रा मां शारदे की प्रतिमा को अंतिम दर्शन के लिए नगर मे भ्रमण कर मूर्ति को विसर्जित किया. संस्था के अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। REPORT OM SHARMA














