Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नदी में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत बीरगांव तलदंगा के रहने वाले इस्तीफाक अंसारी( 32,) नदी में नहाने गए थे तेज बहाव के कारण नदी में डूब गए । सूचना मिलने पर ग्रामीणों की ओर से खोजबीन कर उसे निकाला गया लेकिन काफी देर हो चुका था और मौके पर ही मौत हो गया था, जामताड़ा थाना को सूचना दिया गया।
सूचना पा कर जामताड़ा थाना के थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया । इस्तीफाक अंसारी काफी गरीब है उनके दो छोटे-छोटे बेटे और एक बेटी है वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था वह मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करता था, इस घटना से उनके पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है समाजसेवी अकबर अंसारी। ने कहा कि मैं जिला प्रशासन आपदा प्रबंध के तहत तत्काल 4 लाख एवं अंबेडकर आवास एवं पेंशन स्वीकृति करें और उनके तीनों बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का काम करे। REPORT: शमीम अंसारी, जामताड़ा ग्रामीण