Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

पैरेड निरीक्षण, प्लाटूनों के द्वारा मार्च पास्ट एवं बेहतरीन झांकी के प्रदर्शन ने सबों के मन को मोहा

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: गांधी मैदान जामताड़ा में 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के द्वारा झंडोतोलन किया गया। इससे पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) शहर के चौक चौराहों में अवस्थित महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य मंच पहुंचे एवं सलामी ली।

तत्पश्चात निर्धारित समय के अनुसार उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) वीर कुंवर सिंह प्रतिमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, बिरसा मुंडा एवं सिदो कान्हो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने अमर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण किया एवं मंच पर पहुंचकर सलामी ली।

इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा सुसज्जित पैरेड वाहन में सवार होकर पैरेड निरीक्षण किया गया तत्पश्चात झंडोतोलन किया।

मार्च पास्ट एवं झांकी के प्रदर्शन ने सबों के मन को मोहा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 15 प्लाटून जिसमे जिला बल के 02 प्लाटून, आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून, होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी टीम छात्र एवं छात्रा, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, आश्रम विद्यालय जामताड़ा, केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा के एक एक प्लाटून के द्वारा क्रमबद्ध होकर सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम एवं सेकंड इन कमांड श्री तौसीफ अहमद के नेतृत्व में सभी प्लाटून कमांडर एवं टुकड़ियों ने लयबद्ध होकर सेवा, समर्पण एवं आत्मविश्वास का प्रदर्शन मार्च पास्ट के रूप में किया। जिससे दर्शक खुशी से झूम उठे।

वन एवं शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार

वहीं इस अवसर पर जिला अंतर्गत कुल 10 विभागों के द्वारा मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमे शिक्षा, पीएचईडी, डीआरडीए, परिवहन, जेएसएलपीएस, आपूर्ति, पुलिस, स्वास्थ्य, वन के द्वारा झांकी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। वन विभाग में द्वारा लगातर हो रही वनों की कटाई एवं उसके मुकाबले पौधे लगाने हेतु जागरूक करने हेतु झांकी के माध्यम से अनुरोध किया गया। वहीं परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को मानने के लिए अपील किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग एवं डीआरडीए सहित अन्य के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिसमे चयन समिति के द्वारा शिक्षा एवं वन विभाग को प्रथम स्थान, परिवहन को द्वितीय स्थान एवं डीआरडीए को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हे अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान पूरे गांधी मैदान में दर्शकों की खचाखच भीड़ ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा रानी सोरेन, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, उद्घोषक श्री डीडी भंडारी, श्री विजय कुमार सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।