Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद की जनता बीजेपी सांसद और विधायक को चुन कर ठगा सा महसूस कर रही है: काग्रेस जिलाध्यक्ष

Bhatattv.News, धनबाद: रविवार को धनबाद जिला मे छोटा खरीखाबाद मे भारत जोड़ों यात्रा का विशाल रैली निकाली गई जिसमें धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुए । मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज जनता को अपने घरों से निकल कर नफरत की राजनीति को मिटाने की जरूरत है..! धनबाद की जनता भ्रमित हो कर बीजेपी सांसद और बीजेपी विधायक चुन कर ठगा सा महसूस कर रही है । कहा देश और संविधान खतरे मे है । भाई को भाई से लडाया जा रहा है । महंगाई ओर बेरोजगारी के खिलाफ बोलने पर ईडी सीबीआई परेशान कर रही है । देश का हालात खराब है । समस्त कार्यक्रम योगेश भारती के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। रमेश जिन्दल, अरविंद कुमार शैनी, परलोक भारती, योगेश भारती, राजा भूईया, रवी भूईया, रोहित कुमार. सुल्तान भूईया दीपक कुमार आदी थें।