
OM SHARMA,BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आसनसोल रेल मंडल का दूसरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत आसनसोल में रेल मंडल अंतर्गत पढ़ने वाले सभी स्टेशनों के विषय में एवं उसके यात्री सुविधा की बढ़ोतरी के लिए परिचर्चा किया गया जिसमे आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत पढ़ने वाले सभी डीआरयूसीसी मेंबर एवं जीडयूसीसी मेंबर उपस्थित थे. आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आने वाले जामताड़ा तथा चितरंजन स्टेशन के विषय में डीआरसीसी मेंबर भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिला के अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के द्वारा जामताड़ा, चितरंजन स्टेशन के यात्री सुविधा बढ़ाने हुते कई विषय आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल डीआरएम को जामताड़ा स्टेशन के विभिन्न समस्याओं को गंभीरता पूर्वक रखा जिसे डीआरएम में गंभीरता पूर्वक लिया।
डीआरयूसीसी मेंबर सह भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिला के अध्यक्ष ने निम्नलिखित मांगे रखी जो इस प्रकार हैं:-
- जामताड़ा स्टेशन में फुटओवर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है जिससे स्थित लोगों को आवागमन में सुविधा हो ।
- जामताड़ा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव उपरांत बोगी संख्या दर्शाने हेतु डिस्प्ले लगाने की व्यवस्था की जाए ।।
- जामताड़ा स्टेशन के बाहर एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए ।।
4 जामताड़ा स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक टिकट काउंटर का निर्माण कराया जाए जिससे उस पार के लोगों को टिकट लेने में सुविधा हो
5 दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच आसनसोल से लेकर जसीडीह के लिए एक लोकल ट्रेन का परिचालन किया जाए
6 जामताड़ा के स्टेशन पर बनें रहेंROB का कार्य का जानकारी प्राप्त किया एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने एवं निगरानी करने का आदेश दिया ।
7 जामताड़ा, चितरंजन, विद्यासागर मैं चल रहे हैं रेलवे के कार्यों की समीक्षा की एवं भविष्य में इन तीनों स्टेशनों पर रेलवे का किन कार्यों को प्रारंभ करने का योजना है इस पर भी विस्तार से चर्चा किया गयाइन सभी मसलों पर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम ने उन्हें उचित भरोसा दिया है की प्रमुख विषयों पर वह विचार करेंगे.














