BHARATTV.NEWS: JAMTARA: झारखंड जन जागृति मंच के बैनर तले आज सोमवार को मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम को चंद्रदीपा पंचायत के जीतपुर के ग्रामीणों ने लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें बीते 13 अगस्त को एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला गांव का ही आरोपी रंजीत हंसदा को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। थाने में बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क जाम कर हमलोग आंदोलन करेंगे।

मौके पर झारखंड जनजागृति मंच के संयोजक राकेशलाल तथा चंद्रदीपा पंचायत के मुखिया देविशन हांसदा ने थाना प्रभारी को जल्द से जल्द आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार करने की मांग की। राकेश लाल ने थाना प्रभारी से कहा की घटना के बाद लोग दहशत में हैं . अगर आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है तो विशेष टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया जाय। थाना प्रभारी ने इस मामले में ग्रामीणों से सहयोग करने की बात कही। कहा कि पुलिस को अगर ग्रामीण सटीक सूचना दे तो पुलिस बेहतर कर सकती है। इस मौके पर सुनील हांसदा, खगेंद्र सोरेन, राम हांसदा, बबली मुर्मू, रोहित हांसदा, कालेश्वर हांसदा, बद्रीनाथ हांसदा, रूपलता सोरेन, बिशु हंसदा आदि उपस्थित थे। विदित हो कि पड़ोस के ही आरोपी रंजीत ने 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी . घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है . अगर जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क जाम कर आंदोलन की धमकी ग्रामीणों द्वारा दी गई।















