Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुल्हन के पिता ने कहा, कोचिंग बड़ा करने के लिए दमाद ने बेटी से पांच लाख लाने को कहा था

पूर्व चिरेका कर्मी पिता ने जताया संदेह- बेटी की हुई हत्या, पति की गिरफ़्तारी के बाद ही पता चलेगा हकीकत

सलानपुर थाना में शिकायत करने गए मिर्तिका के परिजन

मनतोश भट्टाचार्य, रूपनारायणपुर। हंसता खेलता जीवन को लोग पलभर में गंवाने से नहीं चुक रहे हैं। आत्महत्या करना या हत्या करना भी आसान नहीं होता है। वहीं सुसराल में किसी विवाहिता की मौत तो संदेह पैदा करता ही है। चाहे मामला कुछ भी हो। ऐसा ही एक वाकया कोरोनाकाल में सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर में घटी। यहां के श्रीकृष्णपल्ली में दिल दहला देनी वाली घटना ने सबको चैंका दिया। इस इलाके का निवासी सौमन घटक की पत्नी 24 वर्षीय शम्पा घटक की सबको आत्महत्या किये जाने का सामाचार प्राप्त हुआ।

शम्पा के पिता विश्वनाथ चक्रवती

बाद में शम्पा के पिता विश्वनाथ चक्रवती ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। कहा कि हमारे दमाद ने कोचिंग बड़ा करने के लिए बेटी से पांच लाख रूपये लाने के लिए दबाव बना रहा था।तीन बेटियों का विवाह करने के बाद दिसंबर महीने में हम रिटायर्ड किये और फिर पैेसे के लिए दबाब बनाने लगा। मामले में सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने कहा कि हर पहलुओं पर जांच जारी है। मृतका के पिता विश्वनाथ चक्रवर्ती ने थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने मृतक दुल्हन की सास को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके पति और एक अन्य आरोपी फरार हैं। उधर मृतक के घर वालों ने ससुर के घर वालों के साथ-साथ पुलिस के कार्रवाई पर भी उंगली उठाई है। बताया कि काफी मश्शकत के बाद उनकी शिकायत ली गई।

कोचिंग संचालक है मृतका के पति सौमेन

मृतका श्म्पा के पति रूपनारायणपुर, आसनसोल और पुरूलिया आदि इलाके में कोंिचग संचालक का कार्य करता है। 2016 में शम्पा की उससे शादी हुई। उनका डेढ़ साल का बेटा है। सौमेन का पैतृक घर पास ही सामडी क्षेत्र में है। इलाके में है, 5 वर्ष पूर्व श्रीकृष्ण पल्ली में आया। सौमेन के पिता की पहले ही मृत्यु हो गयी है। मृतक की बड़ी बहन सोमा चक्रवर्ती ने भी ससुरालवालों पर कई सवाल खड़े किये हैं। फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।