Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुलाडीह पंचायत के उप मुखिया बने इस्लाम अंसारी बीडीओ ने दिलाई शपथ

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत दुलाडीह पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण पंचायत सचिवालय में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम के द्वारा कराया गया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने मुखिया एवं वार्ड सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पंचायत के उप मुखिया चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई । मोहम्मद इस्लाम अंसारी को उप मुखिया चुना गया।उप मुखिया इस्लाम अंसारी निर्वाचित होने के बाद निर्वाचि पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित उप मुखिया को प्रमाण पत्र दिया और शुभकामनाएं दिए। वहीं मुखिया मालती सोरेन ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के विकास के लिए एकजुटता का परिचय देकर उप मुखिया इस्लाम अंसारी का चयन कर पंचायत के विकास के लिए एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। मौके पर कनीय अभियंता प्रहलाद दास विश्वजीत दुबे एवं दर्जनों वार्ड सदस्य लोग मौजूद थे।