Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दिल्ली साइबर टीम ने कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के रविदास टोला में दबिश दिया

BHARATTV.NEWS,निरसा : झारखंड में जामताड़ा के बाद कुमारधुबी के रविदास टोला में आये दिन साइबर अपराधियो की तलाश में कई राज्यो की साइबर स्पेशल टीम दबिश देती रहती है। इसी क्रम में आज शुक्रवार की अहले सुबह दिल्ली साइबर टीम ने कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के रविदास टोला में दबिश दिया। टीम कुमारधुबी पुलिस के साथ अपराधियों के तलाश में रविदास टोला पहुची। टीम के रविदास टोला पहुचते ही माहौल शांत हो गया।

संलिप्त लोगो के अंदर खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली साइबर टीम से मामले की जानकारी लेने यू कहे अपराधियो की अगुवाई करने मुकेश रविदास नामक व्यक्ति आया। मुकेश रविदास के सवालों से नाराज़ टीम ने मुकेश रविदास को ही हिरासत में लेकर अपने साथ कुमारधुबी ओपी पूछताछ के लिए ले गयी। घंटो पूछताछ के बाद उसे छोड़ा गया। अधिकारियों के कथन के अनुसार रविदास टोला के कई लोगो का नाम साइबर अपराध से जुड़ा है। जिसमे टीम आधार कार्ड के अनुसार रविदास टोला के बासुदेव रविदास और शम्भू रविदास पिता अमृत रविदास की तस्वीर लेकर कर खोजबीन कर रहे थे। घंटो भर क्षेत्र के लोगों से इस नाम की पूछताछ की गई, लेकिन इन दोनों का पहचान नहीं मिल सका। बाद में टीम निरसा क्षेत्र के लिए निकल गयी।