Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दिल्ली का नाम इन्द्रप्रस्थ करने की मांग

HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की मांग की है। पत्र इस प्रकार है:

ज्ञापांकः- दिनांकः-
सेवा में,
श्री अरविन्द केजरिवाल
माननीय मुख्यमंत्री, दिल्ली
विषयः- दिल्ली का नाम इन्द्रप्रस्थ करने की अनुशंसा करने के संबंध में।
महादोय,
आज मीडिया के माध्यम से आपके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा एक पत्र देखा जिसमें आपने भारतीय करेंसी में माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की तस्वीर लगाने की मॉंग की है।
मुुझे यह जानकर अच्छा लगा कि कल तक जो केजरिवाल साहब और उनके मंत्री/विधायक हिन्दु देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते थें गुजरात चुनाव के बहाने ही सही आज उनके नेता में इतना तो बदलाव आया कि उन्हें देवी देवताओं की तो चिंता होने लगी।
वैसे इन सब के बीच बदले हुए केजरिवाल जी से मेरा दोनो हाथ जोड़कर अनुरोध है कि दिल्ली का नाम इन्द्रप्रस्थ करने की अनुशंसा करने की कृपा करें जिससे दिल्ली की खोई हुई विरासत को पुनः संजोया जा सके।


आपका

(डॉ0 दानिश रिजवान)
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0)