दिनांक 15.05.2022 एवं दिनांक 16.05.2022 को भी दिया जाएगा तृतीय प्रशिक्षण
BHARATTV.NEWS, JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित आज जामताड़ा इंटर महिला महाविद्यालय, जामताड़ा में सभी मतदान कर्मियों का तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि आज से शुरू होकर दिनांक 16.05.2022 तक चलेगा।
आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा मतदान पार्टी के चारों पदाधिकारी पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय को साथ में निष्पक्ष, त्रुटि रहित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान पार्टी मिलान किया गया एवं बताया कि पूर्ण प्रशिक्षण लेने के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करना भी आवश्यक है। कहा कि टीम भावना से ही कार्य करके निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना संभव हो सकेगा, इसलिए सबको टीम स्पिरिट के साथ काम करना होगा।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान से जुड़ी सभी गतिविधियों को जानकारी के साथ साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
बताया गया पार्टी 01 से 812 तक को प्रशिक्षण दिनांक 14.05.2022 से दिनांक 16.05.2022 में प्रशिक्षण दिया जायेगा।














