BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के चतुर्थ चरण के कल दिनांक 31.05.2022 को होने वाले मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों को आज दिनांक 30.05.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक कुमार राम के उपस्थिति प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कर्मियों को मतपेटी खोलने, डाले गये मतों को प्रपत्र से मिलान करने, मतगणना परिणाम की घोषणा करने एवं गिनती किए हुए मतपत्रों, प्रपत्रों में भरे गए मतगणना संबंधी आंकड़े एवं अन्य कागजात को सील बंद करके रखने के बारे में भी महत्पूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने वैध मतपत्र और प्रक्षेपित किए जाने वाले मतपत्र को किस प्रकार पहचान किया जाना चाहिए इसके बारे में कर्मियों को बताया गया। वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा इस मतगणना को लेकर सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर संबंधित मास्टर प्रशिक्षक श्री इमाम, श्री अशोक चौधरी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














