BHARATTV.NEWS, रानीगंज। शिक्षक दिवस के अवसर पर रानीगंज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ रानीगंज लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल के तत्वधान में शिक्षक दिवस पालन किया गया . स्कूल के प्रिंसिपल डीआर मोहंती एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में स्कूल के शिक्षकों ने नृत्य संगीत की प्रस्तुति की लायंस क्लब के पदाधिकारी सुशील गनेरीवाला ने प्रिंसिपल को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का कार्य केवल अक्षर ज्ञान तक ही सीमित नहीं गुरु अपने शिष्य का संरक्षक होता है शिक्षक के अपने विद्यार्थियों के प्रति अधिक कर्तव्य है। इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष संदीप केड़िया, सचिव सज्जन टिबड़ेबाल, राजेश जिंदल, दिलीप सिंह ने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। राजपाड़ा स्थित होली एंजल स्कूल मैं शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया एवं रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ सेंटर के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन स्कूल में किया गया जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एस अहमद के नेतृत्व में कई चिकित्सकों ने स्कूल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रिंसिपल जितनाथ घोषाल को सम्मानित भी किया। वहीं सुरक्षा संस्था की तरफ से शिक्षक एवं अधिवक्ता लल्लन प्रसाद सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।





