Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डर लगता है इस राह से स्कूल आने जाने में!

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत लायबनी गांव लायजोरी गांव और पहाड़गोड़ा गांव के बच्चों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी आने जाने में इस राह पर चलने से डर लगता है। यह हालात है मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से निकल कर बस्ती पालोजोरी से पहाड़ गोड़ा गांव, लायजोरी गांव और और लायबनी गांव तक लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क काफी खतरनाक बना हुआ है। इस राह से आने जाने वाले बच्चे को इसलिए डर लगता है कि कहीं उनकी साइकिल पंचर न हो जाये। डर लगता है इसलिए कि कहीं सड़क पर साइकिल चलाते गिर कर घायल न हो जायें। यह परेशानी केवल बच्चों को ही नहीं होती है बल्कि इस राह से हर सवारी और राहगीरों को भी होती है। मालूम हो कि बस्ती पालोजोरी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय अवस्थित है। जहां पढ़ने के लिए उपरोक्त सभी गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। आठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चे काफी संख्या में बच्चे इस विद्यालय में एडमिट है। लेकिन उन्हें डर लगता है इस राह से आने जाने में।


ज्ञात रहे यह सड़क लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व मरम्मत हो कर पहली बार कालीकरण किया गया था जो आज जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। इस सड़क को मरम्मती हेतु ग्रामीणों ने क्ई बार स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन सहित सरकार से भी मांग करती रही है लेकिन आज तक उनकी मांगों पर किसी का ध्यान नहीं आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क नाला विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर है। इसके पश्चिमी दिशा में अजय नदी है , जहां नाला विधानसभा क्षेत्र का सीमांत है। यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह सड़क बस्ती पालोजोरी में आकर मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से जुड़ जाती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इसके बाद में बनी दुसरी सड़क चापुड़िया से शिमलबाड़ी गांव तक दोबारा बन रहा है जिसका शिलान्यास कुछ सप्ताह पहले स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने किया है लेकिन यह पुरानी सड़क को जनता की परेशानी के लिए छोड़ दिया है।
ग्रामीण जनता पुनः मांग करती है कि इस सड़क की कायाकल्प अति शीघ्र हो ताकि स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को भी परेशानी दूर हो सके।