Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ट्रांसजेंडर को भी सम्मानपूर्वक जीवन जीने का है अधिकार – उपायुक्त

Bharattv.news: जामताड़ा:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में ट्रांसजेंडर व्यक्ति के समक्ष आ रही भय, शर्म, लैंगिक विकृति, सामाजिक दबाव, अवसाद, आत्महत्या की प्रकृति, सामाजिक कलंक आदि समस्याओं के समाधान एवं समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन के द्वारा किया गया।

*ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, उन्हें भी सम्मानपूर्वक जीवन जीने का है अधिकार – उपायुक्त*

आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, उन्हें भी समाज में बराबरी का अधिकार है। कहा कि अपनी सोच को बदलें, पूर्वाग्रह की भावना से ग्रसित न हों। आज थर्ड जेंडर के रूप में ट्रांसजेंडर व्यक्ति अच्छा कर रहे हैं, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, ऑफिसर्स के अलावा पॉलिटीशियन आदि के रूप में अपनी सेवाएं दें रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर होना घृणा एवं तिरस्कार का बात नहीं है, यह कतई नहीं होनी चाहिए। इसके लिए हमारे समाज के सभी प्रबुद्ध जनों को आगे आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति को भारत के संविधान द्वारा संरक्षण प्रदान किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 14, 15 , 16 19(1) एवं 21 में प्रत्येक व्यक्ति की तरह उनके भी अधिकार प्रदान किए गए हैं। वहीं विधायिका के द्वारा भी ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम 2019, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के द्वारा कई अधिकार एवं संरक्षण प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उनके अधिकार के प्रति बताया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लिंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव नहीं हो एवं उन्हें भी सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिले इसके लिए समाज के सभी वर्गों का साथ बेहद जरूरी है।वहीं आयोजित कार्यशाला में ट्रांसजेंडर व्यक्ति के अधिकार, संरक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी सहित जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।