BHARATTV.NEWS: जामताड़ा फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बनगढ़ी गांव के क्रिकेट मैदान में झा मु मो के युवा नेता कुणाल कांचन ने दो दिवसीय क्रिकेट खेल का उद्घाटन फीता काट कर किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। खेल से शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। मजबूत शरीर और स्वथ्य दिमाग भी बनता है।

इस अवसर पर झा मु मो पार्टी के जिला महासचिव परेश यादव,असीम मण्डल, फुरकान अंसारी,स्ईम अंसारी, भागवत महतो,गया प्रसाद मण्डल,कमलेश मण्डल, आयोजन समिति के सदस्य अनाउल अंसारी, सिकंदर अंसारी सहित कई अन्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थे।














