
जामताड़ा। जामताड़ा समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीसी ने कई मामलें को लेकर अहम बैठक की। बुधवार 06 जनवरी को समाहरणालय सभाकक्ष में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। अवैध रूप से कोयले के प्रेषण एवं अवैध बालू उत्खनन पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया। सूत्रों का कहना है कि कोयले के धंधे मंें लिप्त अवैध कोयला कारोबारी इन दिनों जिले के विभिन्न इलाके में सक्रिय हो गये हैं। बीते तीन महीने से जिले के विभिन्न हिस्सों में चोरी छिपे कोयले का करोबार चलाया जा रहा है। बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर इलाके से प्रतिदिन चोरी छिपे कोयला मिहिजाम थाना होते हुए विभिन्न इलाके में अवैध कोयला खपाया जा रहा है। जिसे लेकर अब जामताड़ा जिला प्रशासन सख्त होता दिख रहा है। जामताड़ा उपायुक्त ने बुधवार को बैठक कर साफ कर दिया कि जिले में किसी प्रकार का अवैध उत्खनन एवं अवैध कोयले का प्रेशण नहीं करने दिया जाएगा।

कोविड19 टीकाकरण हेतु ड्राई रन से संबंधित उन्मुखीकरण बैठक आहूत की गई। सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सभाकक्ष में राजस्व से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंडवार राजस्व वसूली, लंबित दाखिल खारिज मामलों, अवैध जमाबंदी, सरकारी भूमि के रक्षार्थ स्थल पर बोर्ड अधिष्ठापन की स्थिति सहित अन्यान्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। जामताड़ा, पुलिस परिवार के सौजन्य से आदिवासियों के महापर्व सगुन सोहराय मिलन समारोह 2021 में भी उपायुक्त शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ ढोल, नगाड़े व मांदर बजाकर सभी को सोहराय की बधाई दी गई।












