ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार
ओम प्रकाश शर्मा,जामताड़ा। कोविड-19 की वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए एक तरह जामताड़ा जिले का स्वास्थ्य विभाग मरीजों के उपचार और पुलिस विभाग सुरक्षा में जुटा है, वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गांव, गली, टोला मुहल्ले में जिलेवासियों को जागरूक कर रहा है। प्रचार वाहनों से लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने और सरकारी आदेशों के पालन करने के लिए अपील की जा रही है। इस क्रम में आज दिनांक 11.06.2020 को जामताड़ा जिला मुख्यालय एवं मिहिजाम एनएसी, गौशाला रोड, चाकड़ी, लाधना, लिलदाहा, कानगोई चेकपोस्ट, हांसी पहाड़ी, हिल रोड, दक्षिणबहाल, कटंकी, उदलबनी, जामताड़ा बाजार, न्यूटाउन, सर्खेलडीह, गायछांद, रानीगंज, बुद्धुडीह, पोसोई सहित अन्य स्थानों पर प्रचार प्रसार किया गया।
जिले में लॉक डाउन के दौरान धारा 144 लगाई दी गई है

इस संदर्भ में प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की आ़ॅडियो रिकाॅर्डिंग करवा कर दो प्रचार वाहनों (टेंपो) के माध्यम से ध्वनि विस्तारक् यंत्र के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। प्रचार वाहनों के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जिले में लॉक डाउन के दौरान धारा 144 लगाई दी गई, लोगों से घरों में रहने, बिना वजह बाहर ना निकलने, वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, टिक टाक, ट्विटर अादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कोरोना को लेकर भ्रम ना फैलाएं, इनसे बचें। ऐसी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया हा रहा है। जामताड़ा जिला कोरोना कंट्रोल रूम नंबर 06433-222245, 1950 राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष 181 आदि के बारे में आम जनों को अवगत कराया जा रहा है।
लोगों से अपील की जा रहा है कि जामताड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अप्रत्याशित रूप से पिछले दो दिनों में वृद्धि हुई है।इससे घबराने की बात नहीं है सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। घरों से बाहर निकलते समय या फिर बाजार में सामग्रियों के खरीदारी के समय यह सुनिश्चित करें की फेस मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग हो। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने,बिना वजह भीड़ भाड़ लगाने से बचने कि सलाह दी जा रही है।















