ओम प्रकाश शर्मा ,जामताड़ा, 12 अगस्त 2024: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के प्रस्तावित जामताड़ा दौरे की तैयारियों को लेकर आज जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष श्री हिदायतुल्लाह खान (मंत्री दर्जा), उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम (राज्यमंत्री दर्जा) तथा सदस्य श्री बरकत अली और श्री इकरारूल हसन 16 और 17 अगस्त को जामताड़ा का दौरा करेंगे। इस दौरे की तैयारियों को लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ग्रामीण विकास, आपूर्ति, खनन और परिवहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक से स्पष्ट है कि प्रशासन आयोग के आगामी दौरे को लेकर पूरी तरह तैयार है और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए तत्पर है।
जामताड़ा में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के आगामी दौरे की तैयारियों की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए निर्देश















